Sunday, October 27, 2013

भारत मे चल रहे आंदोलनो का सच और कुछ भ्रष्टाचारियों का षड्यंत्र ! आगे आपकी राय ज़रूर देखें और पढ़ें

"जय गुरु देव"  भारत माता की जय हो वन्देमातरम ! भारत मे चल रहे आंदोलनो का सच और कुछ भ्रष्टाचारियों का षड्यंत्र ! आगे आपकी राय ज़रूर देखें और पढ़ें ! राष्ट्र मण्डल खेलो में हुये भ्रष्टाचार के खिलाफ 14 नवंबर 2010 को योग ऋषि रामदेवजी महाराज के नेतृत्व में जंतर मंतर पर आयोजित विशाल जनसभा में घोटालो की पोल खोली गई तथा इस महाघोटाले की पुलिस में F IR दर्ज कराई गई  इस विशाल जन आंदोलन में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सहित अनेक राष्ट्र भक्त संगठन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई ये संगठन है - भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास, नवज्योति जस्टिस एण्ड पीस कमीशन, दिल्ली केथोलिक आर्च डाओसिस, सर्वधर्म संसद, परिवर्तन, फोरम फार बायोटेक्नोलोजी एण्ड फूड टेक्नोलाजी एवं क्रांति इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव भारतवासियो से अपील की है कि अब जागने का समय गया है। यदि हम अब भी नहीं जागे तो जैसे पहले देश का 300लाख करोड़ रु. लूट लिया गया वैसे ही लूट- लूट कर देश को कमजोर दरिद्र बनाने का सिलसिला जारी रहेगा योग ऋषि रामदेवजी महाराज के नेतृत्व में डॉ किरण बेदी, श्री अन्ना हज़ारे, दिल्ली के आर्च विशप श्री विन्सेंट कांसेसाओ, स्वामी अग्निवेश, श्री अरविंद केजरीवाल, श्रीमति मल्लिका साराभाई, श्री देवेंद्र शर्मा, धर्मगुरु सैयद कल्बे रुसेद रिजवी, श्री प्रशांत भूषण, जस्टिस डी.एस॰ तेवदीया, मौलाना मुफ़्ती शमुन काशमी अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता गोधरा ने संसद मार्ग थाने में लिखाई रिपोर्ट पर साझे हस्ताक्षर किए स्वामी रामदेव जी, अन्ना हज़ारे और डॉकटर किरण बेदी सब एक ही साथ एकमंच पर थे और एक होकर ही इन्होने कलमाडी को तिहाड़ का रास्ता दिखाया और हवालात तक पहुँचाया पर अब क्या हो गया है की ये सब अलग अलग बिखर गये हैं मे अन्ना हज़ारे जी से प्रार्थना कर रहा हूँ की स्वामी रामदेव जी के सामने किसी भी प्रकार की कोई शर्त ना रखें क्योंकि आजतक उन्होने भी आपके सामने कोई और किसी भी प्रकार की शर्त नही रखी है ! आप दोनो का उद्देश्ये एक ही है जनता की भलाई और भारत को संपूर्ण आज़ादी दिलाना तो रास्ते अलग अलग क्यों जेसे कलमाडी को तिहाड़ पहुँचाया वैसे ही अब इन सब देशद्रोहियों को भी पहुँचाओ आप दोनो के अलग अलग कार्य करने से भोली भाली जनता का नुकसान हो रहा है अन्ना जी स्वामी रामदेव जी से हाथ मिला कर जल्दी से जल्द स्वामी रामदेव जी को भी इस आंदोलन से जोड़ो फिर देखो इन काले अँग्रेज़ों का हाल क्या होता है! आज़ादी की दूसरी लड़ाई और संपूर्ण आज़ादी के लिए आप दोनो का एक होना बहुत ज़रूरी है और ये लड़ाई बहुत आसानी से जीती जा सकती है आप सभी का एक होना भारत के लिए बहुत ज़रूरी है ! भारत माता की जय हो ! वन्दे मातरम वन्दे मातरम !!!  http://www.bharatswabhimantrust.org/bharatswa/Tamp/Fainal%20News.aspx

 http://www.bharatswabhimantrust.org/bharatswa/Tamp/p

No comments:

Post a Comment