"जय गुरु देव" धीरे धीरे अन्ना की टीम में छुपे कांग्रेस के चापलूसों व देशद्रोहीयों का पर्दाफाश हुआ जिन्होंने देश कों गुमराह किया !अन्ना आन्दोलन ने देश को अभी तक कुछ नहीं दिया और शायद मिले भी ना क्योंकि ये सब स्वामी रामदेव जी के आन्दोलन को दबाने के लिए किया गया एक ड्रामा था ! जिसे मीडिया ने भी खूब दिखाया और भोली भली जनता को खूब मुर्ख बनाया गया ! और ये ड्रामा इसलिए भी था की स्वामी रामदेव जी के समर्थक स्वामी जी को छोड़ कर अन्ना का ड्रामा ज्वाइन कर लें ! भारतीय मीडिया अगर 27 फरवरी की रैली को दिखा देता तो शायद आज लोक पाल भी पास हो जाता और काला धन भी वापस आ जाता आप सभी को बता देना चाहता हूँ की स्विस बैंक में जो भारत के भ्रष्ट नेताओं अधिकारीयों का काला धन जमा है उस की जनसँख्या 70 लाख है क्या हमें पहले काला धन वापस लाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए ! पाकिस्तान , इंडोनेसिया , अमेरिका और जर्मनी अपना काला धन अपने देश में वापस ले आये क्या हमें नहीं लाना चाहिए ? अंत: में यही कहूँगा स्वामी रामदेव जी कों समर्थन कीजिये इस भारत स्वाभिमान यात्रा कों तीर्थयात्रा समझे जो आने वाले समय में सुख समृद्धि लाएगी | (http://www.youtube.com/watch?v=fCVJdVqeRMs&featur)
No comments:
Post a Comment