Sunday, October 27, 2013

21 वर्ष पहले मनमोहन सिंह ने कहा था कि उदारीकरण और वैश्वीकरण के परिणाम 20साल में देखने को मिलेंगे! परिणाम आज सामने है

"जयगुरुदेव" आज से 21 वर्ष पहले मनमोहन सिंह ने कहा था कि उदारीकरण और वैश्वीकरण के परिणाम 20साल में देखने को मिलेंगे! परिणाम आज सामने है 1991 में 67टन सोना गिरवी रखा गया था और आज 2013 में 500टन सोना गिरवी रखने की नौबत गई है! वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने 500 टन सोना गिरवी रखने का सुझाव दिया है ! देश को इतना कंगाल कर दिया  कि कांग्रेस सरकार 500 टन सोना गिरवी रखेगी ! ये 500 टन सोना आइये देखें कितने का है ? अगर 10 ग्राम सोना -- 30000 (30 हजार ) रु.का तो 100 ग्राम सोना --300000 (3 लाख ) रू. का, 1 किलो --3000000 (30 लाख) रू.का. 10 किलो ---30000000 (3 करोड़ ), रू. का. 100 किलो --300000000 (30 करोड़) रू. का. 1000 किलो (1टन)--3000000000 (300करोड़ ) रू. का. 10000 किलो (10 टन) होगा --30000000000 (3000 करोड़ ) रू. का. 100000 किलो(100 टन)—300000000000 (30000 हजार करोड़ ) रू. का तो 500000 किलो (500 टन)--1500000000000(1लाख 50 हजार करोड़ ) रू. का . 500 टन सोने की कीमत 1 लाख 50 हजार करोड़ ! और मंदमोहन सिंह का एक कोयला घोटाला 1 लाख 80 हजार करोड़ का. बाकी घोटाले अलग है ! हो रहा है --- “भारत नीलाम” !!!


No comments:

Post a Comment