Sunday, October 27, 2013
अपने भीतर व् बाहर अपने खतरनाक फन फैलाये हुए अत्याचारी रावण - दस मुखों ( ५ कर्मेन्द्रियाँ + ५ ज्ञानेन्द्रियाँ) वाले दशानन (दस बुराइयों - भ्रष्टाचार, पाखंड, सामंती मानसिकता (कथित मनुवाद), अन्धविश्वास, जातिमोह, साम्प्रदायिकता/ आतंकवाद पाखंड, लिंगभेद, कुपोषण, कायरता) को ख़त्म
"जय गुरु देव" ॐ वन्देमातरम. सभी देशभक्तों को "विजय दशमी" (दशहरा) की हार्दिक शुभकामनायें व् बहुत २ बधाइयाँ ! आइये बुराई/ असत्य के प्रतीक अहंकारी, लुटेरे, दानव महापापी रावण पे अच्छाई / सत्य, सदाचार, न्याय व् मानवता के प्रतीक भगवान श्रीरामचन्द्र जी की विजय पर्व "विजय दशमी" (दशहरा) के मुबारका मौके पे अपने भीतर व् बाहर अपने खतरनाक फन फैलाये हुए अत्याचारी रावण - दस मुखों ( ५ कर्मेन्द्रियाँ + ५ ज्ञानेन्द्रियाँ) वाले दशानन (दस बुराइयों - भ्रष्टाचार, पाखंड, सामंती मानसिकता (कथित मनुवाद), अन्धविश्वास, जातिमोह, साम्प्रदायिकता/ आतंकवाद/क्षेत्रीयता, पाखंड, लिंगभेद, कुपोषण, कायरता) को ख़त्म करने व् राम राज्य क प्रतीक मोदी राज की स्थापना का संकल्प/ प्रण लें! भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत और विश्वगुरु व् सोने के शेर के प्राचीन वैभवशाली गौरव की वापसी एवं राम राज्य की स्थापना हेतु रुद्रावतार मोदीजी को वोट दें ये वक़्त की मांग व् हम सबका राष्ट्र धर्म है. -- डॉ. विक्रमदेव शर्मा "स्वदेशी क्रांतिवीर"-९९१९८८३५३३
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment