Sunday, October 27, 2013

योग ऋषि परम पूज्य स्वामी जी के अर्थ क्रांति को बी.जे पी. अध्यक्ष राजनाथ जी नेपार्टी के विज़न डॉक्यूमेंट में शामिल कर लिया है.

"जय गुरु देव" वन्देमातरम. हमें बेहद ख़ुशी है कि भारत को दुनिया कि सबसे बड़ी ताकत और  विश्वगुरु व् सोने के शेर के प्राचीन गौरवशाली वैभव की वापसी हेतु योग ऋषि परम पूज्य स्वामी जी के अर्थ क्रांति को बी.जे पी. अध्यक्ष श्री राजनाथ जी ने अपने पार्टी के विज़न डॉक्यूमेंट में  शामिल कर लिया है. इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं . भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत और विश्वगुरु व् सोने के शेर के प्राचीन वैभवशाली गौरव की वापसी एवं  राम राज्य की स्थापना हेतु रुद्रावतार मोदीजी को वोट दें ये वक़्त की मांग व् हम सबका राष्ट्र धर्म है. -- डॉ. विक्रमदेव शर्मा "स्वदेशी क्रांतिवीर"-९९१९८८३५३३  


No comments:

Post a Comment